Hindi, asked by amreshkumarjha36, 1 year ago

chatrawirti ke liye patra​

Answers

Answered by Anonymous
7

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखे

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में,

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में, प्रधानाचार्य जी,

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में, प्रधानाचार्य जी, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में, प्रधानाचार्य जी, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला, दिनांक-3-09-2019

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में, प्रधानाचार्य जी, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला, दिनांक-3-09-2019 विषय - छात्रवृत्ति के लिए पत्र

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में, प्रधानाचार्य जी, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला, दिनांक-3-09-2019 विषय - छात्रवृत्ति के लिए पत्रमहोदया जी,

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में, प्रधानाचार्य जी, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला, दिनांक-3-09-2019 विषय - छात्रवृत्ति के लिए पत्रमहोदया जी, सविनय निवेदन यह है की मै आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं । मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी है। उनकी मासिक आय बहुत कम है। हम पांच भाई-बहन हैं अतः घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। पिताजी के सिवा आय का और कोई साधन नहीं है ।इन परिस्थितियों के कारण मेरा पढ़ाई कर पाना असंभव हो गया है। मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । मैं आगे भी प्रथम आऊंगा | अत: आप से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आशा करता हूँ की मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जायेगी।

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में, प्रधानाचार्य जी, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला, दिनांक-3-09-2019 विषय - छात्रवृत्ति के लिए पत्रमहोदया जी, सविनय निवेदन यह है की मै आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं । मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी है। उनकी मासिक आय बहुत कम है। हम पांच भाई-बहन हैं अतः घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। पिताजी के सिवा आय का और कोई साधन नहीं है ।इन परिस्थितियों के कारण मेरा पढ़ाई कर पाना असंभव हो गया है। मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । मैं आगे भी प्रथम आऊंगा | अत: आप से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आशा करता हूँ की मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जायेगी। धन्यवाद सहित,

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में, प्रधानाचार्य जी, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला, दिनांक-3-09-2019 विषय - छात्रवृत्ति के लिए पत्रमहोदया जी, सविनय निवेदन यह है की मै आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं । मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी है। उनकी मासिक आय बहुत कम है। हम पांच भाई-बहन हैं अतः घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। पिताजी के सिवा आय का और कोई साधन नहीं है ।इन परिस्थितियों के कारण मेरा पढ़ाई कर पाना असंभव हो गया है। मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । मैं आगे भी प्रथम आऊंगा | अत: आप से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आशा करता हूँ की मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जायेगी। धन्यवाद सहित,रोनित गुप्ता ,

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखेसेवा में, प्रधानाचार्य जी, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला, दिनांक-3-09-2019 विषय - छात्रवृत्ति के लिए पत्रमहोदया जी, सविनय निवेदन यह है की मै आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं । मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी है। उनकी मासिक आय बहुत कम है। हम पांच भाई-बहन हैं अतः घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। पिताजी के सिवा आय का और कोई साधन नहीं है ।इन परिस्थितियों के कारण मेरा पढ़ाई कर पाना असंभव हो गया है। मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । मैं आगे भी प्रथम आऊंगा | अत: आप से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आशा करता हूँ की मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जायेगी। धन्यवाद सहित,रोनित गुप्ता ,दसवीं क्क्षा ‘ए’

Similar questions