chatro k bich ghati naitikta k karan v nivaran...essay in hindi
Answers
Answer:
छात्रों के बीच घटती नैतिकता के कारण
आज के समय में छात्र अपने में रहना पसंद करते है | किसी के साथ ज्यादा बाद करना पसंद नहीं करते है | छात्रों में आज के समय में आगे बढ़ने से मतलब है , चाहे वह पढ़ाई में , किसी भी विषय में हो उनको आगे बढ़ना है | छात्रों के बीच घटती नैतिकता का कारण उन में एक दूसरे के प्रति जलन की भावना बहुत हो गई है | कोई उन से आगे नहीं जाना चाहिए | किसी कि भी मदद नहीं करना चाहते है | बड़ो से बात करने का पता नहीं होता | यह सब मोबाइल , इंटरनेट आदि की वजह से हो रहा है | माता-पिता के पास समय नहीं अपने बच्चों को समय दे बस उन्हें छोड़ दिया इन सब चीजों के साथ | इसी कारण छात्रों के बीच घटती नैतिकता दिखाई दे रही है |
छात्रों के बीच घटती नैतिकता के निवारण
छात्रों के बीच घटती नैतिकता के निवारण यह हो सकता है , माता-पिता को चाहिए उन्हें समय दे , उन्हें अच्छे संस्कार सिखाए | अपने से छोटों और बड़ो के साथ रहना सिखाए | सब की मदद और आपस में मिलकर रहना सिखाए |
Answer:
छात्रों में नैतिकता घटने का कारण
छात्र आजकल सभी लोगों से अपने परिवारों से मित्रों से और रिश्तेदारों से दूर रहने लगे हैं। वह जैसे कोई देश में बसे हो और उनका एक ही लक्ष्य हो पढ़ने में या फिर खेलने में कि मैं सबसे आगे रहूं। और मुझे कोई पीछा ना कर सके.
छात्रों का जीवन इसी रेस मैं उलझी चुका है, और वह सभी से दूर हो चुके हैं । उनका पूरा दिन इंटरनेट, मोबाइल , कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे आधुनिक चीजों में लग गया है । वह हमेशा इन्हीं सब चीजों में व्यस्त रहते हैं ।
जिससे उनकी पढ़ाई तो चौपट हो ही रही है। और साथ में रिश्ते भी कमजोर होते जा रहे हैं। वह ज्यादा किसी से बात भी नहीं करते और ना ही अपनी बातें किसी के साथ शेयर करते हैं।
वह अंदर ही अंदर गुमङ कर रह जाते हैं। इससे उनको भारी तनाव का सामना करना पड़ता है ।
जिससे उनकी नैतिकता बहुत घट चुकी है ।मानव व नैतिक हीन हो चुका है बड़ों के सामने बैठे रह जाना लोगों को दफना देना छोटो से प्यार से पेश ना आना समोसे झुलुआ कर बोलना ।इत्यादि
छात्रों के बीच घटती नैतिकता के निवारण
छात्रों के बीच घटती नैतिकता के निवारण ।यह हो सकता है , माता-पिता को चाहिए उन्हें समय दे , उन्हें अच्छे संस्कार सिखाए | अपने से छोटों और बड़ो के साथ रहना सिखाए | सब की मदद और आपस में मिलकर रहना सिखाए | और उन्हें आधुनिक चीजों से उतना लगाओ ना होने दें ।बस काम भारी नाता रहने दे। उन्हें ज्यादा इन सबों का लगना लगाएं और उन पर नजर रखें कि वह क्या-क्या करते हैं।
Explanation: