Social Sciences, asked by sindhusharavuri1487, 9 months ago

Chattisgarh ke pramukh udyogik kchetro ki suchi bataye

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र का विकास 1988 में एक वृहद स्तरीय स्पंज आयरन उद्योग की स्थापना से प्रारम्भ हुआ। इसके पूर्व यहाँ पर्यावरण वानिकी आदि कार्यक्रमों के अन्तर्गत लगाए गए वृक्षों के रख-रखाव के अतिरिक्त विकास सम्बन्धी कोई भी कार्य यहाँ नहीं हुआ। वर्तमान में यहाँ रायपुर एलॉय एवं स्टील लिमिटेड, नागपुर आयरन एवं स्टील लिमिटेड (जायसवाल निको कास्टिंग) तथा सिंघानिया सीमेन्ट लिमिटेड आदि उद्योग कार्यरत हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र की विकास प्रक्रिया की गति शिथिल एवं असन्तोषप्रद रही है। जिसका मुख्य कारण इस क्षेत्र के प्रति उद्यमियों एवं व्यवसायियों की उत्साह हीनता है।

Explanation:

औद्योगिक क्षेत्र से आशय भूमि का वह भाग है, जहाँ एक निश्चित, नियोजित तथा विस्तृत योजना के आधार पर उद्योगों की स्थापना की जाती है तथा जहाँ विभिन्न आवश्यक सेवाएँ तथा सुविधाएँ उपलब्ध कराकर उद्योगों के विकास में सहायता प्रदान की जाती है। पी.सी. अलेक्जेण्डर के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र अथवा औद्योगिक बस्ती, कारखानों का ऐसा समूह है जिसका निर्माण उपयुक्त स्थान तथा आर्थिक आधार पर किया जाता है एवं जहाँ जल, परिवहन, बैंकिंग, पोस्ट ऑफिस, विद्युत, कैण्टीन, सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, तकनीकी परामर्श तथा सामान्य सेवा तथा सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं। (Alexander, 1963) सर्वप्रथम इंग्लैण्ड में सन 1996 में मैनचेस्टर में ‘The Trafford Park Estates Ltd’ की स्थापना की गई तथा इसे औद्योगिक क्षेत्र की जननी भी माना जाता है।

pls Mark it brainlist

Similar questions