Hindi, asked by hrahmanFatima106, 1 year ago

cheetah sentence in hindi

Answers

Answered by zinat
3
बिल्ली की प्रजाति में आने वाला चीता अपनी तेज़ रफ़्तार और फुर्ती के लिए जाना जाता है। चीता एक संवेदनशील प्रजाति है बिल्ली की प्रजातियों में से यह एक ऐसी प्रजाति है जो नए वातावरण को स्वीकार नहीं कर पाता है। चीता की कमर बहुत पतली होती है और इसके पूरे शरीर पर लम्बी , काली और पीले रंग की धारियां होती हैं जो इसे बहुत ही आकर्षित बनाती हैं । चीता पेड़ों पर नहीं चढ़ सकता है किन्तु यह पानी में बहुत तेज़ तैर सकता है ।

इसकी खाल के लिए लगातार इसका शिकार होता रहा है जिसके कारण इस तेज़ जानवर का अस्तित्व खतरे में मंडरा रहा है। चीता (Cheetah) ज्यादातर उन क्षेत्रों में पाया जाता है यहां मैदानी इलाका काफी बड़ा होता है। यह जानवर खुले मैदानों और घास के मैदानों और बड़ी झाड़ियों के बीच रहना पसंद करते हैं।

आज कल इंसानी दखल अंदाजी के कारण चीता लगभग विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है भारत से चीते विल्पुत हो गए हैं अब यह सिर्फ कुछ अफ्रीकन देशों तक ही सीमित हैं। खाने की कमी और लगातार चीतों का शिकार इसके विलुप्त होने की मुख्य वजय है।
Similar questions