Hindi, asked by raniaraya1286, 9 months ago

Chehra hai ya chand khila me kaun sa alankar hoga

Answers

Answered by Satchandi
0

चेहरा है या चाँद खिला है में रूपक अलंकार है ।

रूपक अलंकार- जब उपमान और उपमेय में कोई भेद नही रहता अर्थात् उपमान और उपमेय को एक ही मान लिया जाता है। वहाँ रूपक अलंकार होता है।

रूपक अलंकार की पहचान यह है कि इसमें किसी एक शब्द की तुलना दूसरे शब्द से की जाती है । दोनों में समानता का भाव मिलता है ।

चेहरा है या चाँद खिला है में चेहरे और चाँद की तुलना की गई है ।

अन्य उदाहरणः ’चरन-सरोज पखारन लागा।’

यहाँ पर ’चरणों’- उपमेय में और ’सरोज’- उपमान का आरोप होने से रूपक अलंकार होगा।

For more similar questions

https://brainly.in/question/15197923

https://brainly.in/question/8633321

#SPJ1

Similar questions