Chehra par juriya samy se phle kyu ati hai
Answers
Answered by
0
hii mate
उम्र के साथ-साथ शारीरिक परिवर्तन होना शरीर की एक स्वाभाविक क्रिया है, लेकिन यदि चेहरे पर असमय झुर्रियां पड़ने लगें तो इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। क्यों पड़ती हैं चेहरे पर झुर्रियां? यदि यह समझ लें तो परहेज एवं खानपान द्वारा असमय आई झुर्रियों से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते हैं।
महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत लापरवाही बरतती हैं। इसी क्रम में वे अक्सर अपनी त्वचा की भी उपेक्षा कर जाती हैं। असल में व्यस्त रूटीन में भी आपको त्वचा की उचित देखभाल के लिए समय चुराना पड़ेगा। तब ही कहीं त्वचा सुकोमल रह पाएगी।
उम्र के साथ-साथ शारीरिक परिवर्तन होना शरीर की एक स्वाभाविक क्रिया है, लेकिन यदि चेहरे पर असमय झुर्रियां पड़ने लगें तो इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। क्यों पड़ती हैं चेहरे पर झुर्रियां? यदि यह समझ लें तो परहेज एवं खानपान द्वारा असमय आई झुर्रियों से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते हैं।
महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत लापरवाही बरतती हैं। इसी क्रम में वे अक्सर अपनी त्वचा की भी उपेक्षा कर जाती हैं। असल में व्यस्त रूटीन में भी आपको त्वचा की उचित देखभाल के लिए समय चुराना पड़ेगा। तब ही कहीं त्वचा सुकोमल रह पाएगी।
Similar questions