Chemistry, asked by mandal5280, 1 year ago

chemistry basic in hindi

Answers

Answered by nisha414
0
क्या आप जानते हैं कि सोने में जंग क्यों नहीं लगता है?

Oct 10, 2018

सोना प्राचीन काल से ही भारत में उपयोग किया जाता रहा है. इसकी शुद्धता को कैरट में मापा जाता है. लोग इसको गहनों, सिक्कों इत्यादि के रूप में प्रयोग करते हैं. आपने ध्यान दिया होगा कि बाकी अन्य धातुओं की तरह सोने में जंग नहीं लगता है. इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.

बारिश के बाद मिट्टी से सुगंध क्यों आती है?

Sep 4, 2018

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जब सुखी धरती पर बारिश की बूंदें गिरती हैं तो सौंधी सी खुशबु आती है. ऐसा क्यों होता है. क्या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.

जानें पदार्थ के कण लगातार क्यों चलते रहते हैं?

Aug 30, 2018

पदार्थ वह तत्व है जिसमें वजन होता है और जो जगह को घेर लेता है. हमारे चारों ओर सब कुछ कणों से ही बना है. कण जो पदार्थ बनाते हैं वे इतने छोटे होते हैं कि हम उन्हें माइक्रोस्कोप के जरिये भी नहीं देख सकते हैं. कण की विशेषता में से एक यह है कि यह लगातार चलते रहते हैं. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं पदार्थ के कणों के बारे में.

क्या आप जानते हैं कि AC से पानी क्यों निकलता है?

Jul 19, 2018

गर्मियों में AC का इस्तेमाल बढ़ जाता है. आपने ध्यान दिया होगा जब AC चलता है तो उसमें से पानी निकलता है. परन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि AC से पानी क्यों निकलता है. AC कैसे काम करता है, उसमें लिकिंग क्यों और कैसे होती है इत्यादि इस लेख के माध्यम से अध्ययन करेंगे.

वाशिंग सोडा क्या है और इसका उत्पादन कैसे होता है?

May 4, 2018

वाशिंग सोडा (Washing Soda) सोडियम कार्बोनेट है जिसमें क्रिस्टलीकरण पानी के 10 अणु होते हैं. इसका उपयोग ग्लास, साबुन, डिटर्जेंट, पेपर इत्यादि के निर्माण में किया जाता है. आइये वाशिंग सोडा, इसका उत्पादन, गुण और उपयोगों के बारे में इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.

परमाणु हथियारों और रासायनिक हथियारों के बीच क्या अंतर होता है?

Apr 10, 2018

रासायनिक हथियार, मानवनिर्मित रसायन से बनता है और परमाणु हथियार एक विस्फोटक उपकरण है जो कि परमाणु प्रतिक्रियाओं से बनता है. परमाणु हथियार, रासायनिक हथियारों की तुलना में अधिक विनाशकारी और उसका प्रभाव काफी लंबे समय तक रहता है. आइये इस लेख के माध्यम से परमाणु और रासायनिक हथियारों के बीच क्या अंतर होता है, किससे बनता है आदि के बारे में अध्ययन करेंगे.

पॉलीमर और प्लास्टिक में क्या अंतर है

Apr 5, 2018

प्लास्टिक ऐसे पदार्थों का समूह है जो आसानी से मोड़ा जा सकता है तथा उन्हें किसी भी आकार में ढाला जा सकता है. दूसरी तरफ बहुलकीकरण (polymerisation) प्रक्रम के फलस्वरूप बने उच्च अणु भार के यौगिक को बहुलक (polymer) कहते हैं. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि प्लास्टिक एक प्रकार का पॉलीमर होता है या नहीं, इन दोनों के बीच में क्या अंतर होता है.

रासायनिक हथियार क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं

Mar 15, 2018

रासायनिक हथियार को केमिकल वेपन भी कहते है. इन हथियारों को गैस या तरल किसी भी रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैं. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि रासायनिक हथियार क्या होते हैं, शरीर पर इनका क्या असर होता है, खतरनाक रासायनिक हथियार कौन-कौन से हैं आदि.

क्षार क्या है और कितने प्रकार का होता है?

Feb 22, 2018

क्षार स्वाद में कड़वे होते हैं. ये जल में विलय होते है. क्षार एवं अम्ल की अभिक्रिया के साथ ही धात्विक ऑक्साइड अम्ल के साथ अभिक्रिया कर के लवण एवं जल प्रदान करते हैं. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते है कि क्षार क्या होते है, कितने प्रकार के होते है और इसके क्या-क्या गुण है.

स्टील और स्टेनलेस स्टील के बीच क्या अंतर होता है?

Feb 9, 2018

स्टील और स्टेनलेस स्टील देश में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान्य पदार्थ हैं. इन दोनों के बीच गुण, संरचना, वजन, मूल्य आदि को लेकर अंतर हैं. इस लेख में स्टील और स्टेनलेस स्टील के बीच क्या अंतर होता है के बारे में अध्ययन करेंगे.

रासायनिक अभिक्रियाएं कितने प्रकार की होती हैं

Feb 3, 2018

हमारे दैनिक जीवन में रासायनिक अभिक्रियाओं का उपयोग होता है जैसे कि भोजन का पाचन, दूध का दही बनना, फलों का पकना, आदि. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते है कि रसायनिक अभिक्रिया क्या होती है और उदाहरणों की मदद से यह कितने प्रकार की होती हैं.

कोलाइडी विलयन (Colloidal Solution) क्या है?

Jan 29, 2018

कोलाइडी विलयन (Colloidal Solution) के कण निलंबन के कणों (Suspension particles) की अपेक्षा आकार में छोटे होने के कारण यह समांगी (Homogeneous) मिश्रण प्रतीत होते है, परंतु वास्तव में यह एक विषमांगी मिश्रण (Heterogeneous mixture) होते है. उदारण दूध, शेविंग क्रीम इत्यादि. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते है कि कोलाइडल विलयन क्या होते है, इनका कहा उपयोग होता है, टिनडल प्रभाव क्या होता है आदि.

Similar questions