Hindi, asked by nehamanchanda1986, 8 months ago


छ) ऐसे कौन-कौन से बहाने होते हैं जिन्हें मास्टर जी एक ही बार में सुनकर समझ जाते
हैं? ऐसे कुछ बहानों के बारे में लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
1

छ) ऐसे कौन-कौन से बहाने होते हैं जिन्हें मास्टर जी एक ही बार में सुनकर समझ जाते हैं ? ऐसे कुछ बहानों के बारे में लिखिए।

ऐसे अनेक बहाने होते हैं जिन्हें सुनकर मास्टर जी तुरंत समझ जाते हैं। जब छात्र बोलता है कि  आज मेरे पेट में दर्द था इसलिए काम नहीं कर पाया या हमारे घर में रिश्तेदार आए थे या मैं बीमार था या मेरे सर में दर्द था या मेरे माता-पिता को आवश्यक काम से जाना था या मेरी कॉपी किताब घर पर ही छूट गई अथवा मुझे चक्कर आ रहे हैं, आदि बहाने। इस तरह के बहाने सुनकर मास्टर जी तुरंत समझ जाते है कि छात्र बहाने बना रहा है।

Similar questions