Hindi, asked by sakshipandey2157, 5 hours ago

(छ) मानसरोवर में कौन विहार कर रहा है?

Answers

Answered by bhatiamona
0

(छ) मानसरोवर में कौन विहार कर रहा है?

मानसरोवर में हंस विहार कर रहे हैं।

व्याख्या :

कबीर का अपने साखी-दोहों के माध्यम से मानसरोवर से  आशय मन रूपी पवित्र सरोवर से है, जिसमें मनुष्य के सुंदर एवं स्वच्छ विचार रूपी जल भरा है। इस स्वच्छ जल में जीवात्मा रूपी हंस विहार कर रहे हैं। जो प्रभु की भक्ति में लीन होकर स्वच्छंद रूप से मुक्ताफर चुग रहे हैं। यह जीवात्मा रूपी हंस इस मानसरोवर को छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहते।

Similar questions