Hindi, asked by sanjana25366, 9 months ago

छापाखाना का आविष्कार किस देश में हुआ? *


कनाडा

अमेरिका

चीन

जर्मनी

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

जर्मनी के जॉन गुटेनबर्ग को आधुनिक छपाई तकनीक का आविष्कारक माना जाता है। उन्होंने प्रथम छापेखाने की स्थापना की थी। गुटेनबर्ग ने छपाई के लिए धातु के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अक्षर बनाए।

Explanation:

follow \: me \: pls

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ जर्मनी

स्पष्टीकरण ⦂

छापाखाना का आविष्कार सबसे पहले जर्मनी में हुआ था।

धातु की चल टाइप से मुद्रण करने की तकनीक का आविष्कार सन 1450 में जोहान्न गुटेनबर्ग ने किया था जोहान्न गुटेनबर्ग ने टाइप बनाने का एक ऐसा उपकरण विकसित किया, जिसे उठाकर कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता था और बार-बार कहीं पर भी काम में लाया जा सकता था। उसके इस नये आविषकार ने बहुत ही अल्प समय में एक पुस्तक को तैयार कर दिया। यह एक क्रांतिकारी खोज थी क्योंकि इससे पहले देखें तो चित्र चित्रांकन कर्ताओं द्वारा किसी पुस्तक को तैयार करने के लिए सालों साल मेहनत करनी पड़ती थी। इस नई तकनीक में कई पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं और तरीकों को अपनाने का भी जोर दिया गया था।गुटेनबर्ग ने भाषा की वर्णमाला के हर एक अक्षर के लिए धातु की अलग अलग टाइप में डालने व उसके उपयोग करने के तरीके खोज की थी।

Similar questions