छोरा काछी के दोनों बैलों के नाम से हीरा मोती दोनों बिछाई के थे देखने में सुंदर काम में चौका स्टील मुझे बहुत दिनों साथ रहते रहते तुम्हें भाईचारा हो गया था का व्याख्या कीजिए
Answers
झूरी के पास दो बैल थे, हीरा और मोती। देखने में सुंदर, काम में चौकस, डील में ऊँचे। बहुत दिनों साथ रहते-रहते दोनों में भाईचारा हो गया था।
संदर्भ : ये गद्यांश पंक्तियां मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ से संंबंधित है।
व्याख्या : लेखक कहता है कि झूरी के हीरा-मोती नाम के दो बैल थे। वे देखने में बड़े सुंदर थे। यानि वे रंग-रूप में आकर्षण थे। ऊँची कद-काठी के चुस्त-दुरस्त बैल थे और अपना काम करने में एकदम चौकस रहते थे। चूँकि हीरा-मोती ने दोनों बैल साथ-साथ रहते थे, तो दोनों बैलों में आपस में प्रेम हो गया था और वह दोनों बैल भाइयों की तरह रहते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
प्र 1. झूरी के बैलों को कौन अपने घर लेकर गया? वह उन बैलों के प्रति कैसा व्यवहार करता था?
प्र 2. हीरा और मोती के स्वभाव में क्या अन्तर था?
https://brainly.in/question/10559690
..........................................................................................................................................
प्रेमचंद द्वारा निर्मित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ पशु प्रेम को दर्शाती हुई किस प्रकार मानवीय जीवन को प्रेरित करती है विस्तृत वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/10244819
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○