Hindi, asked by kalyanimohan25, 9 months ago

छोटे बच्चों के लिए घड़ी पर निबंध​

Answers

Answered by parulnoor67
1

Answer:

दोस्तों आप सभी हैं, कि घडी हमारे दैनिक जीवन में एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण उपकरण है | घडी दिन-रात टिक-टिक करके चलती रहती है यह कभी थकती नहीं, यह हमें समय बताती है |

घडी हमारे लिए बहुत  ही मददगार है यह हमारे घरों के दीवारों पर लटकी हुई रहती हैं | अब सभी लोगों के हाथ में घडी हमेशा  रहती है | यह हमें नियमित तथा समयनिष्ठ रखती है | घडी हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है |

घडी का आविष्कार 

हम सभी जानते हैं की घडी एक साधारण मशीन है, इसका आविष्कार वर्तमान समय में नहीं हुई है तथा घडी में तीन सुइयाँ होती हैं एक घंटे की, दूसरी मिनट की, और तीसरी सेकेण्ड की होती है|

घडी का आविष्कार एक बार में नहीं हुआ है, क्योंकि इसे जिसने भी बनाया है, सबसे पहले किसी नें घंटे वाली सुई बनाया तो किसी ने मिनट वाली सुई बनाया है| घडी में १२ अंक होते हैं |

घड़ी का आविष्कार नहीं होने से पहले

हम सभी लोग जानते हैं की जब घडी का आविष्कार नहीं हुआ था तब लोग सूरज की दिशा तथा पानी के उतार-चढ़ाव के आधार से ही लोग समय का अनुमान लगा लेते थे |

Explanation:

this is the answer from these lines you can take out sompe important lines and you can use it

thanku

Similar questions