Hindi, asked by yashu321, 5 months ago



छोटा बच्चा सामने से आ रही मोटर से

बिल​

Answers

Answered by ananya8810
2

Answer:

what???,plz complete the question

Answered by Anonymous
2

Explanation:

-भूतल परिवहन मंत्री (श्री राजनाथ सिंह) : महोदय, मैं प्रस्ताव करता हूं:

"कि मोटर यान अधनियम १९८८ में और संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाये। इस प्रस्ताव पर माननीय सदस्य विचार किया जाए।. "

इससे पहले मैं कुछ शब्दों में यह व्यक्त करना चाहूंगा कि इस विधेयक में संशोधन करने की आवश्यकता क्यों हुई? हम सभी जानते हैं कि मोटर व्हीकल एक्ट सैन्ट्रल एक्ट है और इस सैन्ट्रल एक्ट के माध्यम से सड़क परिवहन को रेगुलेट करते हैं। एक बहुत ही पुराना मोटर व्हीकल एक्ट १९३९ था लेकिन जब कुछ तकनीकी प्रगति होने लगी तो प्रदूषण का संकट बढ़ने लगा, सुरक्षा का संकट बढ़ने लगा तब यह आवश्यकता महसूस की गई कि मोटर व्हीकल एक्ट १९३९ में कुछ संशोधन किया जाना चाहिए औऱ १९८८ में मोटर व्हीकल एक्ट १९३९ में संशोधन किया गया। तब से मोटर व्हीकल एक्ट १९८८ चला आ रहा था लेकिन १९९४ में फिर से यह आवश्यकता महसूस की गई कि इसमें कुछ और संशोधन किये जाने चाहिए। एक नया एक्ट फिर संशोधन के बाद बना। १९८८ के बाद वह १९९४ में बना था लेकिन अब फिर बढ़ते हुए प्रदूषण के संकट को देखते हुए औंऱ साथ ही साथ कुछ सुरक्षा कारणों से १९९४ का जो मोटर व्हीकल एक्ट है, इसमें कुछ और संशोधन करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। हम यह जो विधेयक लेकर इस सदन के समक्ष प्रस्तुत हुए हैं, केवल इसलिए कि जो कुछ आवश्यकताएं महसूस की जा रही हैं, वे १९९४ के एक्ट में संशोधन करने के लिए है और यह सदन उन संशोधनों पर अपनी सहमति, अपनी स्वीकृति प्रदान करे। मैं बहुत विस्तार में नहीं जाना चाहता।

mask as brilliant.........

Similar questions