छोटे भाई अपने बड़ी बहन को परीक्षा के बारे मेंवर्णन करें पत्र लिखें
Answers
Answer:
दिनांक 25 जनवरी 202१
प्रिय आदरणीय बहन कमला,
सादर प्रणाम,
पूज्य पिताजी के टेलीफोन से अभी ज्ञात हुआ है कि आप इस साल की परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल हुई हो। इस सुखद समाचार से मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है। मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। आपने सिद्ध कर दिया है कि कठोर परिश्रम तथा लगन से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी परीक्षाओं में भी आप इसी प्रकार शानदार सफलता प्राप्त करके अपने परिवार तथा विद्यालय का नाम ऊँचा करोगी। शेष मिलने पर।
आपकी छोटी बहन,
सरगम
thank you for your like and comment ☺️☺️
Answer:
दिनांक 25 जनवरी 202१
प्रिय आदरणीय बहन कमला,
सादर प्रणाम,
पूज्य पिताजी के टेलीफोन से अभी ज्ञात हुआ है कि आप इस साल की परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल हुई हो। इस सुखद समाचार से मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है। मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। आपने सिद्ध कर दिया है कि कठोर परिश्रम तथा लगन से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी परीक्षाओं में भी आप इसी प्रकार शानदार सफलता प्राप्त करके अपने परिवार तथा विद्यालय का नाम ऊँचा करोगी। शेष मिलने पर।
आपकी छोटी बहन,
सरगम