छोटे भाई को एक पत्र लिखिए जिसमें वर्तमान में उत्पन्न महामारी corona se bachav के उपाय की महत्वपूर्ण जानकारी हो
Answers
छोटे भाई को कोरोना से सावधानी के बारे में पत्र
दिनाँक : 3 जुलाई 2020
प्रिय भाई मनोज
परम स्नेह
जैसा कि तुम जानते हो आज कल पूरे विश्व में कोरोना का प्रकोप का आतंक मचा हुआ है, जिसके कारण लाखों लोग मारे जा चुके हैं और करोड़ों लोग अभी भी कोरोनावायरस से ग्रस्त हैं। तुमने देखा होगा कि हमारे देश में कितने महीनों तक लॉकडाउन लगा, सब लोग अपने घरों में कैद हो गए। हालांकि अभी तक कोरोनावायरस कोई सटीक इलाज नहीं मिल पाया है, लेकिन एक लंबे टाइम तक हम लोग सब कुछ बंद करके नहीं रह सकते ना। जिंदगी तो सामान्य तौर पर शुरू करनी ही पड़ेगी। इसलिए हमें कोरोना के साथ ही सावधानी पूर्वक बचाव करते हुए जीना सीखना पड़ेगा। इसलिए अब अनलॉक होने के दौर में मैं तुम्हें कोरोना से बचाव के उपाय हमेशा अपनाने के लिए सचेत कर रहा हूँ।
हो सकता है कि थोड़े दिन बाद तुम्हारी स्कूल भी खुल जाए और तुम अब किसी न किसी काम से बाहर तो जाती हे होगे, थोड़ा बहुत बाहर निकलना तो होता ही है। तुम अभी इस वहम में मत रहना कि लॉकडाउन खत्म हो गया, अनलॉक शुरू हो रहा है तो सब कुछ ठीक हो गया है। कोरोनावायरस अभी हमारी जिंदगी से गया नहीं है। इसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इसलिए तब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें इससे बचाव के उपाय करने अपनाते रहने होंगे।
तुम हमेशा नियमित रूप से हाथ धोते रहना। जब भी घर से बाहर निकलना, हमेशा अपने साथ मास्क रखना। जहाँ तक संभव हो, कम से कम लोगों से मिलने की कोशिश करना, और लोगों से हाथ मिलाना, गले मिलना जैसी सामान्य अभिवादन को अभी फिलहाल स्थगित रखो। तुम्हें अभी पूरी तरह सावधानी बरतनी है, इसी बात को समझाते हुए पत्र समाप्त करता हूँ। तुम अपना ध्यान रखना और मेरी बातों पर गौर करना।
तुम्हारा बड़ा भाई,
संजीव
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अपने मित्र को पत्र लिखकर कोरोना के कारण हो रहे देशव्यापी बंद का वर्णन कीजिये l साथ ही यह भी बतायें कि इस समय घर पर आप अपना समय किस प्रकार व्यतीत कर रहे हैं l
https://brainly.in/question/16546163
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me