छोटे भाई को फास्ट फूड ना खाने के बारे में पत्र
Answers
25 राजा हरिस्चन्द्र रोड
नई दिल्ली
110989
दिनांक: 11 मार्च 20XX
प्रिय बहना
में यहाँ कुशल मंगल हूँ और भगवन से भी प्राथना करता हूँ की तुम भी कुशल रहो। मुझे माँ का पत्र मिला जिसमे माँ ने बताया की तुम बहुत फ़ास्ट फ़ूड खाने लगी हो। फ़ास्ट फ़ूड सेहत के लिए बहुत हानि करक होता है। जो तुम ये बहार का खाती हो, तुम्हे कैसे पता की जो ये फ़ास्ट फ़ूड जैसे चाऊमीन बना रहा है वो किस पानी से बना रहा है?, क्या उसके हाथ धुले हैं की नहीं? क्या उसे जुखाम खांसी या कोई और बीमारी है की नहीं? ये सारी बातें तुम्हारी सेहत के लिए बहुत जर्रोरी होती है क्यूंकि तुम अभी बढ़ती उम्र में हो और परीक्षा भी पास ही है। बहार का खाने से तरह तरह की बीमारी पकड़ने के ज्यादा आसार है।
फ़ास्ट फ़ूड खाने से ओबेसिटी हो सकती है, तुम दिल के मरीज बन सकती हो, जॉन्डिस, चिकेन पॉक्स और न जाने कैसी कैसी बीमारियां पकड़ सकती है। माँ की बात मनो और ये फ़ास्ट फ़ूड खाना बंद करदो क्यूंकि घर का खाना सबसे आछा खाना।
माँ और पिताजी को मेरा चरणस्पर्श प्रणाम कहना और जब में आऊंगा तो फिर और भी इन सब के बारे में बता दूंगा क्यूंकि फ़ास्ट फ़ूड कभी कभी खाने की चीज़ है ज्यादा खाने की चीज़ नहीं।
तुम्हारा भाई
अनमोल .