Hindi, asked by andypandit1738, 1 year ago

छोटे भाई के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए पत्र

Answers

Answered by rishitverma00
470
मित्रवर सतीश,
सप्रेम नमस्ते ।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।
तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।
पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,
तुम्हारा Bhai
Rishit
Answered by AbsorbingMan
454

पताः .....................

दिनांक: ..................

प्रिय अनुज ,

सप्रेम नमस्कार!

तुम्हारा जन्मदिन आ रहा है। अतः मैंने तुम्हें पत्र के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं देना उचित समझा। यदि मैं तुम्हारे पास होता तो तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं देता। परन्तु ऐसा नहीं कर पाऊँगा इसके लिए मुझे बहुत खेद हैं। अपने बड़े भाई की ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं स्वीकार करो।  

मैंने इस पत्र के साथ तुम्हारे लिए एक उपहार भी भेजा है आशा करता हूँ कि तुम्हें यह उपहार पसंद आएगा। घर में सबको मेरा प्रणाम कहना।  

तुम्हारा बड़ा भाई,

चाँद

Similar questions