Hindi, asked by aaravsaini0124, 2 months ago

छोटे भाई को मन लगाकर पढ़ने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।

who will give this answer he will get 20 then after I will mark it as brainlist then he will get 20 more so total 40 points ​

Answers

Answered by Anonymous
243

छोटे भाई को मन लगाकर पढ़ने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।

1315, विकास नगर

दिल्ली

दिनांक 2 मार्च, 2021

प्रिय छोटे भाई,

आशा है तुम कुशल-मंगल होंगे। तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो इसलिए बड़े भाई होने के नाते मै तुम्हे इस पत्र के मध्यम से मन लगाकर पढ़ने के लिए कहना चाहता हूँ। जीवन में सफलता पाने के लिए पढ़ाई करना जरुरी है।अच्छे दोस्तो की संगती में रहना और कोई भी गलत काम मत करना। हमेशा परिश्रम करना और अपने लक्ष्य को मत भूलना।

आशा करता हूँ की तुम मेरी बातो को समझ रहे होगे।

तुम्हारा बड़ा भाई

रमेश

Answered by gayatrikumari99sl
29

Answer:

बोकारो स्टील सिटी

सेक्टर 2/सी

झारखंड

दिनांक : 9 मार्च 2020

प्रिय अनुज

मैं यहाँ कुशल मंगल  हूँ और आशा है कि तुम भी कुशल मंगल  होंगे। मुझे हाल ही में माँ का एक पत्र मिला जिसमें बताया गया था कि तुम स्कूल में अच्छा नहीं कर रहे हो और तुम्हारे अच्छे अंक नहीं आये है |  मैं आपको पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेने से नहीं रोक रहा हूं लेकिन तुमको अपनी शिक्षा पर भी कुछ विचार करना चाहिए।तुमको गणित का अभ्यास करने में कम से कम 30 मिनट का समय देना चाहिए तुमको गणित के साथ- साथ अन्य विषयों पर भी ध्यान देना चाहिए |

जीवन में सफलता पाने के लिए पढ़ाई करना जरुरी है। आशा करता हूँ की तुम मेरी बातो को समझ रहे होगे। ।तुम अपना  ध्यान रखना और माँ -पापा  को मेरा प्रणाम देना।

तुम्हारा बड़ा भाई

  XYZ

#SPJ3

Similar questions