Hindi, asked by SAMART7, 1 year ago

छोटे भाई के प्रवेश के लिये प्रधानाचार्य जी को पत्र

Answers

Answered by zagadevijay62
40

Answer:

दि

Explanation:

दिनांक 07 सितंबर 2020

प्रति,

मा.प्रधानाध्यापक,

रामेश्वर विद्यालय,विंग,

ता.खंडाला,जि.सातारा।

पिन- 412800.

[email protected]

विषय - छोटे भाई के प्रवेश के लिए विनती।

महोदय,

मै अबक,आपके विद्यालय का पूर्व छात्र, आपसे मेरे छोटे भाई के पाँचवी कक्षा के प्रवेश के लिए विनती करता हूँ। मै भी आपके की विद्यालय में पढाई कर चूका हूँ।मुझे विद्यालय पर बहोत गर्व है।सभी अध्यापक बहोत लगन और मेहनत से पढाई करते है।

मेरा छोटा भाई अभी-अभी जि.प.प्राथमिक विद्यालय,से अ+ श्रेणी से उत्तिर्ण हो गया है। वह पढाई में अव्वल है।मै आपसे मेरे भाई के लिए विनती करता हूँ की उसे अपने विद्यालय में प्रवेश देने की मेहरबानी किजिए। वह इस विद्यालय का नाम भी रोशन करेगा।

धन्यवाद!

आपका भवदीय,

अबक

विंग,खंडाला ,

[email protected]

Similar questions