Hindi, asked by jasminepurohit513, 9 months ago

छोटे भाई को पत्र लिखकर समझाइए कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है उसे यह बताइए कि स्वस्थ रहने के लिए किन किन नियमों का पालन करना आवश्यक है​

Answers

Answered by saishtakhan001
6

Answer:

Explanation:

प्रिय रोहन

पिछले हफ्ते ही मुझे तुम्हारे दोस्त संदीप का पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उसने लिखा था कि तुम्हारी तबीयत खराब रहती है जिसका कारण तुम्हारे स्वास्थ्य पर ध्यान न देने तथा कुछ बुरी आदतें हैं

देर रात तक पढ़ाई करते हो और सुबह देर तक सोए रहते हो तुम हर वक्त पढ़ाई में घुसे रहते हो

तुम अपनी सेहत पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हो यह बहुत ही गलत बात है क्या तुमने नहीं सुना है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। पढ़ाई के साथ-साथ सेहत पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है स्वास्थ्य मस्तिष्क के साथ ही तुम अच्छे से पढ़ पाओगे

तुम्हें सुबह उठकर सैर करने जाना चाहिए इसके साथ ही हल्की सी व्यायाम करना चाहिए

समय पर खाना खाना चाहिए और सोना चाहिए

तुम्हें खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए खेल द्वारा हमारा शारीरिक विकास होता है

Answered by hemakumar0116
11

Explanation:

प्रिय भारत ,

                सदा खुश रहो। आज ही तम्हारा पत्र मिला। यह जानकर मुझे बड़ा ही दुःख हुआ कि तुम अस्वस्थ हो और इलाज से कोई लाभ नहीं हो रहा। तुमने लिखा है कि जब से तुम्हारा स्वास्थ्य गिरा है। तब से तुम्हारा किसी काम में जी नहीं लगता. तुम्हें खाना अच्छा नहीं लगता. नींद भी ठीक नहीं आती। स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो गया है, बात-बात पर गुस्सा आता है। किसी से बात करना भी अच्छा नहीं लगता।

यदि अस्वस्थ व्यक्ति कितना ही धनी क्यों न हो, उसका जीवन नरके तुल्य होता है। स्वास्थ्य न तो धन से खरीदा जा सकता है, न किसी हकीम से प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य के नियमों का पालन करने वाला मनुष्य सुखी और स्वस्थ जीवन व्यतीत करता है, जबकि अस्वस्थ व्यक्ति जीवन का बोझा होता रहता है।

स्वस्थ रहने के लिए मनुष्य को सदैव शुद्ध सादा और सन्तुलित भोजन का सेवन करना चाहिए। प्रतिदिन सैर, व्यायाम और स्नान करना चाहिए। सफाई रखना भी सेहत के लिए बहुत आवश्यक है।

घर की, कपड़ों की व शरीर की सफाई से स्वास्थ्य बना रहता

मुझे विश्वास है कि तुम स्वास्थ्य के नियमों का पालन करोगे और प्रतिदिन सैर व व्यायाम करोगे। तभी तुम्हारा स्वास्थ्य ठीक रह सकता है।

तुम्हारा भईया,

धीरज

दिनांक : 15 अगस्त, 2021

#SPJ3

Similar questions