Hindi, asked by jmbobde99, 10 months ago

छोटे भाई के शालिनता किस बात में थी ?क्या उसने ये शालिनता निभाई। 'बड़े भाई साहब' के आधार पर लिखिए।
plzz answer fast

Answers

Answered by bhatiamona
3

छोटे भाई की शालीनता किस बात में थी? क्या उसने वह शालीनता निभाई?

यह प्रश्न बड़े भाई साहब पाठ से लिया गया है | यह पाठ प्रेम चंद द्वारा लिखा गया है| बड़े भाई साहब प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियों में से एक है|

उत्तर: छोटे भाई की शालीनता इस बात से थी कि वह उनके आदेश को कानून की तरह अर्थात उनकी बातों को समझे और उनका पालन करें | बड़े भाई की समझाई हुई बातों पे चलें|

छोटे भाई ने अपने व्यवहार से इस शालीनता का निर्वाह किया | बड़े भाई ने उसे जो बाते समझाई और उसका पालन किया | उसने कभी बड़े भाई के सामने जबान नहीं चलाई | हमेशा सर झुकाया, चुप रहा , पछतावा प्रकट किया और आँसू बहाए , परंतु कभी भी चुनौती नहीं दी|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/16906417

Hindi class 10 Bade bhai sahab chapter​

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

brainly.in/question/16431627

3. 'सिर पर नंगी तलवार लटकना' का सही अर्थ क्या हो  सकता है ? मृत्यु का भय होना या खूब खरी खोटी  सुनाना।

4. पाठ में बड़े भाई की छवि कैसी है?

5. लेखक द्वारा समय-सारिणी क्यों बनाई गई?

6. लेखक का मन पढ़ाई में न लगकर किन कार्यों में  लगता था?

Similar questions