Hindi, asked by anjupandey05579, 9 months ago

छोटे भाई ने अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बनाते समय क्या क्या सोचा और फिर उसका पालन क्यों नहीं कर पाया ​?​

Answers

Answered by sitalranjan
25

Explanation:

बड़े भाई द्वारा बुरी तरह डांटे जाने पर छोटे भाई ने अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बना लिया। टाइम टेबल बनाते समय उसने सोचा कि वह खूब मन लगाकर पढ़ाई करेगा और खेलकूद की ओर ध्यान नहीं देगा। उसने टाइम टेबल में खेलकूद का समय भी नहीं लिखा। लेकिन जैसे ही उसने टाइमटेबल का पालन करना चाहा उसे खेलकूद की याद आने लगी। उसे मैदान की हरियाली हवा के हल्के हल्के झोंके तथा कबड्डी व बॉलीबॉल आदि खेलों का आनंद अपनी ओर खींचने लगा। इस कारण छोटा भाई टाइम टेबल बनाकर भी उसका पालन नहीं कर पाया

Answered by varunswatantra2010
4

Answer:

क्योकि वह बदमाश था इस लिए टाइम टेबल का पालन नही कर पाता था

Similar questions