Hindi, asked by paraskumargupta041, 7 months ago

छोटे भाई पर पत्र 10 लाइन​

Answers

Answered by baby2000pink
0

Answer:

मेरे जीवन मे बहुत से लोगों का हाथ रहा है जिसमे एक मेरा भाई भी है। अब तक मेरे जीवन के 18 साल उन्ही के साथ व्यतीत हुए है। उम्र में मेरा भाई मुझसे 2 साल छोटा है। वह फिलहाल ग्रेजुएशन कर रहा है। बचपन से ही वह हम सभी भाइयों बहिने में पढ़ने और खेलने में सबसे तेज था।

मैंने अपने जीवन मे बहुत सी चीजें उनसे सीखी है, वह लोगों की मदद भी करता है। भले ही वह आयु से वयस्क हो चुका है मगर उसकी आदते और बचपना आज भी वैसा ही है। वह भाई बहिनों के साथ भले ही लड़ता झगड़ता हो, वह हमें सबसे अधिक प्यार भी करता है। बड़े होकर अफसर बनना उसका सपना है जिसे पूरा करने में वह हर पल लगा रहता है।

मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है वह शरीर मे 6 फ़ीट लम्बा तथा अच्छी खासी बॉडी वाला है। वह पढ़ने लिखने के अलावा क्रिकेट और घूमने का शौक का शौक रखता है। वह पर्याप्त प्रतिभावान है जिसका परिचय उसके हर काम काज में दिख ही जाता है। बड़ो का आदर करना तथा छोटो को प्यार देने उनकी अच्छी आदतों में से एक है।

जिस तरह इतिहास में राम भरत जैसे भाइयों की जोड़ी को अद्वितीय माना गया उसी तरह मेरा भाई मेरे लिए आदर्श है। लम्बे समय तक हम नहीं मिलते है तो उसकी बहुत याद आती है तथा जब भी मिलने के बाद बिछड़ते है तो हमारी आंखे नम हुए बिना रहती। मुझे गर्व है भगवान में मुझे ऐसा भाई दिया, इसके लिए ईश्वर का शुक्रिया, वह हर जरूरतमंद को ऐसा भाई दे।

Answered by thompson94
0

Please See attachment

Hope it helps you

Attachments:
Similar questions