Hindi, asked by xuantian348, 1 month ago

छोटे भाई साहब बड़े भाई साहब से बचने के लिए क्या-क्या करता था? “बड़े भाई साहब” कहानी के आधार पर लिखिए।

Answers

Answered by mandeepkhalar
0

Explanation:

छोटा भाई बड़े भाई से बचने के लिए अक्सर अपना टाइम टेबल बनाता था वह कई सारे गतिविधियां उसमें लिखता था अपने पढ़ाई का समय अपनी खेलने का समय व आश्रमों की सूची बनाता था लेकिन वे उन्हें फॉलो नहीं कर पाता था जिसकी वजह से उसे डर रहता था कि उसका बड़ा भाई उसे वह जब भी किसी को मैदान में खेलता देखता पतंगों को आसमान में उड़ता देखता तो उसका भी मन होता कि मैं भी आसमान में पतंग उड़ा हूं मैं भी उन बच्चों के साथ ही हूं और जब भी मैं खेल कर बाहर से आता था तब उसे यह डर रहता था किसके बड़े भैया अब उससे पूछेंगे कि तुम कहां कहां से आ रहे हो और इतनी देर क्यों हो गई तुम अब यहां पर पढ़ाई करने आए हो खेले नहीं मां बाबा के पैसों पर फिजूलखर्ची मत करो वह भी अब यही मानता था लेकिन मैं कभी भी टाइम टेबल को फॉलो नहीं कर पाता था बनाने के बाद भी वह बना तो लेता था लेकिन उसे कभी भी फॉलो नहीं कर सकता था इसलिए उसे यार्डरात था कि उसके बड़े भैया उसे मारेंगे वह उसे डांट आएंगे इसी वजह से उनकी डांस के डर से वह हमेशा टाइम टेबल बना लिया करता था लेकिन अक्सर वे उसे फॉलो नहीं कर पाता था भूल जाता था |

hope it helps you

mark me as brainlist

Answered by ashishsubudhi10
2

Answer:

Explanation:

Explanation: लेखक के भाई उनसे पांच वर्ष बड़े थे। अतः छोटा भाई (लेखक ), अपने बड़े भाई साहब और उनकी डाँट से बचने के लिए उनके साये से भी भागता, उनकी आँखों से दूर रहने की कोशिश करता, कमरे में इस तरह दबे पाँव आता कि बड़े भाई साहब को खबर न हो। छोटा भाई पूरी कोशिश करता कि उसका और बड़े भाई साहब का सामना कम से कम हो।

pl mark me as the brainliest

Similar questions