Hindi, asked by shivkumarisinghkhush, 3 months ago

छोटी बहन को पत्र लिखकर बताएं कि करोना काल के बाद स्कूल जाने पर उसे क्या - क्या
सावधानियां रखनी चाहिए।​

Answers

Answered by moryarajendra166
18

Answer:

दिनांक -17/3/2021

प्रिय छोटी बहन

कैसी हो ? बहुत दिन हो गए तुम्हारा पत्र नहीं मिला मैंने सोचा कि क्यों न मै ही पत्र लिखूँ । तुम्हें पता होगा कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद था। लेकिन अब चालू होने वाला है। फिर भी अभी कोरोन नहीं गया है इसलिए स्कूल में तुम्हें सवधानि रखनी पड़ेगी । तुम्हें मास्क और सैनिटैजर लेना मत भूलना और अपने कक्षा के दोस्तों से दुरी बनाये रखना उनसे हाथ मत मिलाना। अपने हाथ को बार-बार सैनीटैजर कराना, अपने चेहरे को बार - बार मत छुना। स्कूल छुटने के बाद सीधा घर पर आना। रास्ते में किसी भी चिज को हाथ मत लगाना। ये सब सवधानि तुम्हें जरूर रखनी होगी।

तुम्हारा भाई

नाम-_____

पता- _____

इ-मैल आईडी-__________

Similar questions