Hindi, asked by sarangia21, 9 months ago

छोटी बहन को समय का महत्त्व बताते हुए पत्र​

Answers

Answered by modikk3030
2

Explanation:

प्रिय अनुजा,

आशा है कि तुम स्वस्थ होगी और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही होगी।

पिछले पत्र में तुमने मुझे बताया था कि समय को कमी के कारण तुम कही जा नहीं पाती हो और अवसाद में भी रहती हो।

आज में तुम्हे समय के महत्व के बारे में बताऊंगी की कैसे अपने समय का सदुपयोग करके तुम अपनी मनचाही सफलता को हासिल कर सकती हो ।

समय निरंतर चलता है वो किसी की भी प्रतीक्षा नहीं करता है तुम्हे अपने समय की एक सारणी बनानी चाहिए जिससे तुम अपने सभी कार्य समय पर पूरा कर सको।

आशा है तुम मेरी बात का अनुसरण करोगी ।

तुम्हारी अग्रजा

माही

Similar questions