Hindi, asked by Hiteshmalhotra3, 11 months ago

छोटी बहन को समय का महत्व बताते पत्र​

Answers

Answered by genat
14

Answer:

परीक्षा भवन,

दिनांक: ..............

प्रिय बहन रानी

शुभ आशीर्वाद!

कल पिताजी का पत्र मिला। पढ़कर यह पता चला कि इस वर्ष परीक्षा में तुम्हें बहुत कम अंक प्राप्त हुए हैं। तुम तो बहुत कुशाग्रबुद्धि हो। तुमने हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तो इस बार ऐसा क्या हुआ जो तुम्हें इतने कम नंबर प्राप्त हुए हैं। अवश्य ही तुमने इस बार पढ़ाई में परिश्रम नहीं किया होगा। जीवन में यदि सफल होना चाहते हो, तो समय का सदुपयोग कर परिश्रम करो। विद्यार्थी के जीवन में समय का बहुत महत्व होता है। इस संसार में समय से अधिक बलवान और कोई नहीं है। एक बार अगर समय हाथ से निकल गया तो कुछ नहीं कर पाओगी। तुम्हारे लिए यह परिश्रम करने का समय है। इस समय को व्यर्थ न जाने दो। एक−एक क्षण मूल्यवान होता है। उसके मूल्य को पहचानकर उसका सही उपयोग करो। फिर देखो तुम्हें सफल होने से कौन रोक सकता है।

मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि तुम समय के महत्व को समझोगी तथा पूरी मेहनत से तैयारी करोगी।  

तुम्हारा भाई,

मथान शर्मा

hope it may help you...........

Similar questions