Hindi, asked by malikanshul2826, 11 months ago

छोटी बहन को समय का महत्व बताते पत्र

Answers

Answered by harsh2849
13

Answer:

सेक्टर 57

नई दिल्ली

दिनांक -23..............

प्रिय - निष्ठा

माताजी का पत्र मिला पढ़कर ज्ञात हुआ कि तुम अपने समय का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर रही हो। प्रिय निष्ठा तुम्हें समय के महत्व को समझना चाहिए तथा उसका नियमित रूप से पालन भी करना चाहिए। तुमको हर कार्य समय के अनुसार करना चाहिए। समय से खेलना, समय से पढ़ना, समय से सोना, समय से खाना, इन सारी बातों को ध्यान में रखकर तुम्हें अपना कार्य करना चाहिए । तुम तो जानती हो कि जो समय चला जाता है वह पुनः वापस लौटकर नहीं आता हैं। अतः समय के महत्व को समझो तथा उसका पालन भी करो, उसके पश्चात ही तुम अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकोगी। पिता जी को मेरा प्रणाम कहना, तथा छोटू को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारा भाई

अनुज।

Similar questions