Hindi, asked by ts4490797, 6 hours ago

छोटी बहन के विवाह के शुभ अवसर पर अपने मित्र को बुलाने के लिए एक निमंत्रण पत्र लिखिये (in your own words with corect format​

Answers

Answered by vikas9975
1

Explanation:

मेरे प्रिय अमित,

तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरी छोटी बहन की शादी 2 जून, 20... को तय हो गई है। बारात जालन्धर से आ रही है। मैंने अपने सभी पुराने मित्रों को आमंत्रित किया है। तुम्हें उनसे मिलने का मौका भी मिलेगा।

मैं चाहता हूं कि तुम विवाह से कुछ दिन पहले यहां आ जाओ। मुझे यहां कई प्रकार के इंतजाम करने हैं। यह मेरे अकेले के लिए आरान नहीं है। यदि तुम जल्दी आ जाओ तो मेरा बोझ कुछ कम हो जाएगा। इसके अतिरिक्त तुम मेरे सब से विश्वासपात्र मित्र हो।

आशा है कि तुम इस अवसर का पूर्ण रूप से आनन्द उठाओगे। मैं तुम्हारे यहां आने की प्रतीक्षा करूँगा। यदि तुम मुझे अपने आने का समय बता सको तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाऊंगा।

अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना।

तुम्हारा विश्वासपात्र,

मनमीत

Similar questions