Hindi, asked by krimikabedangirana, 4 months ago

छोटे जादूगर में कौन से विशेष गुण थे​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ छोटे जादूगर में कौन से विशेष गुण थे​ ?

✎... छोटे जादूगर में निम्नलिखित गुण थे...

  • छोटा जादूगर छोटी आयु का होने के बावजूद भी बेहद समझदार और संवेदनशील बालक था।
  • दुख और पीड़ा की अवस्था में भी छोटा जादूगर धीरज धारण किए हुए था।
  • छोटा जादूगर स्वाभिमानी भी था और वो किसी के सामने हाथ नहीं फैलाता था।
  • छोटा जादूगर बेहद संवेदनशील था। अपनी माँ की बीमारी की दवा के लिए किसी भी तरह पैसे का प्रबंध करना चाहता है और इसके लिए वो खेल दिखाता है।
  • छोटा जादूगर भी परिश्रमी था, उसे परिश्रम करने में विश्वास था, इसी कारण वह कोई भी कार्य करने में संकोच नहीं करता।
  • छोटा जादूगर बोलने की कला में निपुण था और वह अपने बातचीत की शैली द्वारा किसी को भी प्रभावित कर लेता था।
  • छोटा जादूगर विनम्र और अभिवादनशील भी था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

हिंडोले से लेखक को किसने पुकारा?

https://brainly.in/question/33398475

छोटे जादूगर ने ताश के पत्ते , सूत की डोरी और लट्टू का खेल किस प्रकार दिखाया ?  

https://brainly.in/question/36447613  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions
Geography, 10 months ago