History, asked by sanjaytailor11519, 15 days ago

छोटे किसानों द्वारा श्रम की व्यवस्था किस प्रकार की जाती है​

Answers

Answered by bhatiamona
15

छोटे किसानों द्वारा श्रम की व्यवस्था किस प्रकार की जाती है​ ?

छोटे किसानों द्वारा श्रम की व्यवस्था करने के लिए वह अपने परिवारजनों का सहयोग लेते हैं। छोटे किसान के परिवार के अन्य सदस्य सब मिलकर खेती कार्य करते हैं, जिससे वे सामूहिक श्रम के माध्यम से खेती करते है।

इस पाठ ‘पालमपुर गाँव कहानी’ (कक्षा - 9) के कुछ और प्रश्न...

बड़े किसानों के द्वारा श्रम की व्यवस्था किस प्रकार की जाती है ?

बड़े और मझोले किसान श्रम की व्यवस्था करने के लिए किराए पर श्रमिकों का प्रबंध करते हैं और वह उन्हें परिश्रमिक देकर अपनी खेती करवाते है।

छोटे किसान पूंजी की व्यवस्था कहां से करते हैं ?

छोटे किसान पूँजी की व्यवस्था करने के लिए सेठ-साहूकारों, व्यापारियों, महाजन आदि से उधार लेते है।

बड़े किसान पूंजी की व्यवस्था कहां से करते है ?

बड़े किसान पूंजी की व्यवस्था करने के लिए अपनी बचत का उपयोग करते हैं। बड़े किसानों के पास पूंजी की व्यवस्था की बेहद गंभीर समस्या नहीं होती क्योंकि उनके पास पर्याप्त धन की बचत हो जाती है।

Answered by ismailkhan20060201
5

Answer:

छोटे किसानों द्वारा श्रम की व्यवस्था करने के लिए वह अपने परिवारजनों का सहयोग लेते हैं। छोटे किसान के परिवार के अन्य सदस्य सब मिलकर खेती कार्य करते हैं, जिससे वे सामूहिक श्रम के माध्यम से खेती करते है।6 days ago

Explanation:

please mark as branlist

Similar questions