छोटे किसान द्वारा श्रम की व्यवस्था किस प्रकार की जाती है
Answers
Answer:
छोटे किसान श्रम की व्यवस्था लगान के रूप मे करते हैं
Answer:
छोटे किसान द्वारा श्रम की व्यवस्था अपने परिवारजनों का सहयोग लेते हैं I
Explanation:
श्रमिक या छोटे किसान अपनी पूंजी की व्यवस्था पैसा उधार लेकर करते हैं । वे यह पैसा गाँव के बड़े किसान से लेते है या गाँव के साहूकारो से या फिर वे उन व्यापारियो से लेते है जो उन्हे अनेक प्रकार की चीजे उपलबध कराते हैं । परन्तु हर हालत मे सूद की दर बहुत ऊँची होती है ।
छोटे किसानों द्वारा श्रम की व्यवस्था करने के लिए वह अपने परिवारजनों का सहयोग लेते हैं। छोटे किसान के परिवार के अन्य सदस्य सब मिलकर खेती कार्य करते हैं, जिससे वे सामूहिक श्रम के माध्यम से खेती करते है।
छोटे किसान वे होते हैं जिनके पास पांच एकड़ तक की जमीन होती है, जबकि पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसान मध्यम और बड़े किसानों की श्रेणी में आते हैं. अधिकांश मामलों में एक हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान परिवार द्वारा की जाने वाली कमाई में मजदूरी आय का हिस्सा उनकी कुल आय के आधे से अधिक है I
#SPJ3