छोटे कस्बो में सार्वजनिक निर्माणों में प्रायः कौन सी
समस्याएँआती है।
please help me in this question
class 10 hindi -chitiz -neta ji ka chashma
Answers
O छोटे कस्बो में सार्वजनिक निर्माणों में प्रायः कौन सी समस्याएँआती है। (नेताजी का चश्मा)।
► छोटे कस्बों में सार्वजनिक निर्माण में अनेक समस्याएं आती हैं। छोटे कस्बों में कोई योजनाबद्ध ढांचागत व्यवस्था नहीं होती। यहाँ पर अक्सर योग्य सरकारी अधिकारियों और निपुण कलाकारों की कमी होती है। छोटे कस्बों में सार्वजनिक निर्माण के लिए पर्याप्त धन का भी अभाव होता है। योग्य अधिकारियों के अभाव में अक्सर सही निर्णय लेने में काफी समय बीत जाता है और अक्सर गलत निर्णय ले लिए जाते हैं।
शासकीय चिट्ठी-पत्री, कार्यवाही आदि में काफी लंबा समय चला जाता है और बहुत से निर्णय हड़बड़ी और जल्दी बाजी में ले लिए जाते हैं, जो नुकसानदायक सिद्ध होते हैं। छोटे कस्बों में प्राचीन परंपरागत शैली के मकान और संकरी गलियां आधी होती हैं, जिसके कारण सार्वजनिक बजे निर्माणों में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
‘नेताजी का चश्मा’ इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
नेता जी का परिचय देते हुए बताइए कि चौराहे पर उनकी मूर्ति लगाने का क्या उद्देश्य राहु का क्या उस उद्देश्य में सफलता प्राप्त हुई।
https://brainly.in/question/24875748
..........................................................................................................................................
हम देश के लिए किस प्रकार अपना योगदान दे सकते हैं? "नेताजी का चश्मा'
पाठ के आधार पर बताइए।
https://brainly.in/question/31462461
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○