छाता और बच्चे के बीच संवाद लेखन
Answers
Answer:
Explanation:
( एक छोटा बच्चा बारिश में रंग-बिरंगा छोटा सा छाता ले जाते हुए, उनके बीच संवाद)
( बच्चा) :- तुम कितने प्यारे और अच्छे हो कि तुम मुझे बारिश से बचाते हो।
( छाता) :- आप भी प्यारे हो, इसलिए मैं साथ हमेशा आपके साथ रहता रहा हूं।
( बच्चा) :- तुम्हारा रंग-बिरंगा रंग मुझे बहुत पसंद है।
( छाता) :- इसलिए तो मैं रंग-बिरंगा हूँ ताकि आप मुझे पसंद कर सके।
( बच्चा) :- मैं बहुत दुखी हूं कि आपने अपने दोस्तों को खो दिया है।
( छाता) :- मुझे कोई समस्या नहीं है, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो।
( बच्चा) :- क्या तुम मुझे अपने बारे में और अपने दोस्तों के बारे में। बताओगे।
( छाता) :- क्यों नहीं?
( छाता) :- मैं कई दोस्तों के साथ छोटी फैक्ट्री में बना था। वे भी मेरी तरह थे। कुछ समय बाद एक आदमी बड़े ट्रक के साथ आया और मुझे और मेरे दोस्तों को अलग-अलग दुकान पर पहुँचाया। हम सब एक दूसरे से अलग हो गए। उसके बाद आपके पिता और आपने मुझे उस दुकान से चुना और मुझे खरीदकर घर ले गए। इसके बाद आप बारिश के मौसम में मेरा इस्तेमाल करने लगे।
( अचानक बारिश थम गई )
( बच्चा) :- मुझे खेद है कि मुझे आपको बंद करना पड़ाl
( छाता) :- कोई दिक्कत नहीं है l
( बात करते- करते बच्चा छाता लेकर, वह घर चला जाता है।)
_____________________
Self written,
I hope it will help you please give thanks to my some answer.....