Hindi, asked by rohinimantriramu, 3 months ago

छोटे परिवार का महत्व के बारे में पांच वाक्य लिखिए।​

Answers

Answered by freefireking14
8

Answer:

परिवार के कम सदस्यों के साथ ऐसे परिवारों में खर्चे कम और बचत अधिक होते है जो कि परिवार के अर्थिक खर्चे को स्थिर बनाता है। एक बड़े परिवार की तुलना में एक छोटा परिवार अपने बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, और मनोरंजन का बेहतर तरीके से देखरेख कर सकता है।

Answered by sonupa895
1

Answer:

परिवार समाज की एक छोटी ईकाई है और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवार बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। पहले के समय में कई पीढ़ी और कई परिवार एक साथ मिल जुलकर एक ही छत के नीचे रहते थे और परिवार बहुत बढ़े हुए करते थे। उस समय में जनसंख्या कम हुआ करती थी और संसाधन भी परिपूर्ण थे लेकिन समय के साथ साथ लोगों की जरूरतों में वृद्दि होने लगी और संसाधनों में भी कमी आ गई और लोग छोटे परिवारों में रहने लगे ताकि जितने लोग है उनकी सभी जरूरतों को पूरा कर सके।

Similar questions