छात्र आंदोलन से आप क्या समझते हैं
Answers
Answer:
MAKR ME BRAINLIEST PLEASE
Explanation:
18 मार्च 1974 को जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में पटना में छात्र आंदोलन की शुरूआत हुई थी. जो देश भर में जेपी आंदोलन के रूप में जाना गया. इस आंदोलन के चलते ही देश को लोकतंत्र का सबसे काला समय यानी 'आपातकाल' का सामना करना पड़ा. जानिए उस दिन ऐसा क्या हुआ था.
Answer:
स्वतंत्रता पूर्व और स्वात्रंत्योत्तर भारतमें जितने भी परिवर्तनकारी सामाजिकआंदोलन हुए, उनमें छात्रों की भूमिकाबहुत अहम रही है। कुछ ऐसे आंदोलनभी हुए जो पूर्णत: छात्रों के हितों केलिए खड़े किए गए और उनमें समाजके व्यापक हिस्से की भागीदारी नहीं थी, फिर भी इन आंदोलनों ने समाज कोझकझोर कर रख दिया और बहुत गहरेमें दबे असंतोष को खुलकर आवाज दी।इनमें जेपी आंदोलन को प्रमुख मानाजा सकता है, जिसने देश कीतात्कालिक तस्वीर बदल कर रख दी।आज भी जेपी आंदोलन को एक नजीरकी तरह पेश किया जाता है।
आजादी के पहले के सभी संघर्षअविच्छिन्न रूप