छात्र जीवन में कंप्यूटर का महत्व पर निबंध
Answers
निबंध - विद्यार्थी जीवन में इंटरनेट का महत्व Nibandh- Vidyarthi Jeevan Me Internet Ka Mahatva
आधुनिक शिक्षा में इंटरनेट का रोल अहम है आप मिनटों में इंटरनेट पर गूगल की सहायता से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आप कंप्यूटर सीख सकते हैं, अगर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इससे पढाई करने वाले बच्चों को बहुत मदद मिलती है। आप घर बैठे यू्ट्यूब पर वीडियो देखकर कुछ भी बनाना सीख सकते हैं।
Google Classroom जैसे कई इंटरनेट प्राेग्राम है जिसके माध्यम से स्टूडेंट और टीचर्स ऑनलाइन मिल सकते हैंं क्लासरूम ऐप की मदद से न केवल होमवर्क का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा, बल्कि इससे असाइनमेंट की तस्वीरें भी खींची जा सकती हैं। इसकी मदद से आप ड्राइंग या प्रोजेक्ट वर्क को पीडीएफ फॉरमेट में भी शेयर कर सकते हैं
अगर कोई ऐसा विषय है जिसके टीचर आपके शहर में नहीं हैं तो ऐसे कई बेवसाइट है जहां आप अपनी पंसद के टीचर से मनपसंद विषय पढ सकते हैं, इंटरनेट पर ऐसे कई डिस्टेंस लर्निंग कोर्स उपलब्ध है जिन्हें आप घर बैठे ही कर सकते हैं सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं
विद्यार्थी इंटरनेट का भरपूर लाभ उठा सकते हैं, अगर कोई विषय पढकर समझ नहीं आ रहा है तो आप यूट्यूब पर उसका वीडियो देखकर भी समझ सकते हैं, इंटरनेट एक प्रकार से विद्यार्थीयों के लिये स्मार्टक्लास का काम कर सकता है
फिलहाल विद्यार्थीयों पास इंटरनेट का पावर है, जिससे विद्यार्थी कुछ भी कर सकते हैं, पलभर में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैंं।
Tag - निबंध - विद्यार्थी जीवन में इंटरनेट का महत्व - Essay - Importance Of The Internet in Student Life, Nibandh- Vidyarthi Jeevan Me Internet Ka Mahatva
yes sister it is my own ytube channel plz sub...