छात्रों के लिये अधिक खेल-सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए अपने प्रधानाचार्य महोदय को प्रार्थना-पत्र लिखिये।
Answers
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय माध्यमिक बाल विद्यालय,
पालम, नई दिल्ली
विषय-अधिक खेल सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध
महोदय,
जैसा कि आपको विदित है कि आगामी मास में जिले स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने वाला है जिसमें हमारा विद्यालय भी भाग ले रहा है। हालांकि उपलब्ध साधनों से हमने अभ्यास किया है किन्तु वह पर्याप्त नहीं है ।
निवेदन है कि हमारे विद्यालय की खेल गतिविधियाँ आवश्यक निधि के अभाव में प्रभावित हो रही हैं। हॉकी, बैडमिंटन, टेबिलटेनिस, क्रिकेट के खिलाड़ियों को न तो पूरी किट विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है और न खेल का सामान ही आवश्यकतानुसार प्रदान किया जा रहा है | जब इस सम्बन्ध में खेल प्रशिक्षक महोदय से अनुरोध किया गया तो उन्होंने यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि मुझे विद्यालय से इतनी ही निधि प्राप्त हुई है। इससे अधिक चाहिए तो आप लोग प्रधानाचार्य जी से कहें।
एतदर्थ यह अनुरोध हम आपसे कर रहे हैं कि कृपया खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं एवं सामग्री में कोई कमी न की जाए तथा खेल गतिविधियों हेतु अधिक फंड निधि की व्यवस्था की जाए ताकि आने वाली प्रतियोगिता में हम बेहतर प्रदर्शन कर सकें और विद्यालय का नाम रौशन कर सकें। हम आपके अति आभारी रहेंगे।
आशा है आप हम खिलाड़ियों के इस अनुरोध को स्वीकार करने की कृपा करेंगे।
धन्यवाद
भवदीय
अभी
कक्षा-10