छात्र कौन सी संज्ञा है
Answers
Answered by
12
Hii
आपका उत्तर है
__________________________
छात्र जतिवाचक संज्ञा है : क्योंकि इससे पूरे जाती का बोध होता है ।
__________________
____Rajukumar111_____
आपका उत्तर है
__________________________
छात्र जतिवाचक संज्ञा है : क्योंकि इससे पूरे जाती का बोध होता है ।
__________________
____Rajukumar111_____
Answered by
0
छात्र जाति वाचक संज्ञा है।
- छात्र जाति वाचक संज्ञा है क्योंकि वह व्यक्ति की जाति बता रहा है।
- संज्ञा - किसी वस्तु, प्राणी या व्यक्ति के नाम , गुण या भाव के नाम को संज्ञा कहते है।
संज्ञा के प्रकार -
- व्यक्ति वाचक संज्ञा - किसी वस्तु , व्यक्ति या प्राणी के नाम को व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते है जैसे राम, सुमन , गंगा नदी, पीपल का पेड़, हिमालय पर्वत आदि।
- जाति वाचक संज्ञा - जो शब्द किसी वस्तु,प्राणी अथवा व्यक्ति की जाति बताते है उन्हें जाति वाचक संज्ञा कहते हैं जैसे लड़का, पेड़, नदी, महिला , पत्ते, फूल आदि।
- भाव वाचक संज्ञा - जिन शब्दों से किसी प्राणी या व्यक्ति के भाव प्रकट होते हो उन्हें भाव वाचक संज्ञा कहते हैं जैसे क्रोध, दया , क्षमा, खुशी, दुखी , सुखी आदि।
- द्रव्य वाचक संज्ञा - जिन शब्दों से नाप व तोल वाली वस्तुओं का पता चलता हो उन्हें द्रव्य वाचक संज्ञा कहते है जिससे पानी , दूध आदि।
# SPJ 2
Similar questions