Hindi, asked by sudiphpfkdifrdp, 1 year ago

छात्र के रुप में आप देश की सेवा किस पृकार करना चाहेगे?

Answers

Answered by mantasakasmani
0
छात्रों को देश की सेवा के लिए विशेष कार्य करने की जरूरत है। एनसीसी के छात्र देश की सेवा में अपना अमूल्य योगदान कर सकते हैं। एनसीसी कैडेट अन्य छात्रों से बिल्कुल भिन्न हैं और उनका रुतबा अलग है। राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने एएन कॉलेज से राजभवन द्वारा आयोजित विद्याभक्ित योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके जरिए छात्रों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके तहत बुधवार को एनसीसी के कैडेटों को सैन्य सेवाआें में जाने के लिए प्रेरित किया गया।ड्ढr ड्ढr श्री कुमार ने कहा कि आप कुछ अलग सोच रखें और समाज में अपने आप को अलग समझें। साथ ही जिसय काम को आप करना चाहते हैं उसमें किसी से सलाह न लें। सभी आपको उस कार्य को न करने की सलाह देंगे। उन्होंने कहा कि राजभवन में भी मैंने इसी सिांत पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कैडेटों को सभी प्रकार की सैांतिक व व्यावहारिक जानकारी के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। आपको अपना लक्ष्य काफी ऊंचा रखना चाहिए और सोच भी बेहतर। आप किसी से कमजोर नहीं हैं।ड्ढr ड्ढr उन्हांेने कहा कि यहां के छात्रों में अपने आप को किसी के समक्ष बेहतर रूप से प्रस्तुत करने का संकट है। सभी छात्रों को अपने लिए एक गोल निर्धारित करना चाहिए और उसके लिए कार्य करना चाहिए। आपमें जो कला है उसको विकसित करें। साथ उन्होंने कहा कि देश सेवा के साथ कैरियर बनाने के बेहतर विकल्प आपके समक्ष हैं। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा. सीताराम सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्या अलंकार योजना के तहत चलायी जा रही है। इससे छात्रों को बेहतर कैरियर चुनने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन एमबीए व अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. कामेश कुमार ने किया। इसमें एनसीसी के डा. शैलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

this is your answer..
Similar questions