छात्र के रूप मे आप देश की सेवा किस प्रकार करना चाहेगे?
Answers
छात्रों को देश की सेवा के लिए विशेष कार्य करने की जरूरत है। एनसीसी के छात्र देश की सेवा में अपना अमूल्य योगदान कर सकते हैं। एनसीसी कैडेट अन्य छात्रों से बिल्कुल भिन्न हैं और उनका रुतबा अलग है। राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने एएन कॉलेज से राजभवन द्वारा आयोजित विद्याभक्ित योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके जरिए छात्रों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके तहत बुधवार को एनसीसी के कैडेटों को सैन्य सेवाआें में जाने के लिए प्रेरित किया गया।ड्ढr ड्ढr श्री कुमार ने कहा कि आप कुछ अलग सोच रखें और समाज में अपने आप को अलग समझें। साथ ही जिसय काम को आप करना चाहते हैं उसमें किसी से सलाह न लें। सभी आपको उस कार्य को न करने की सलाह देंगे। उन्होंने कहा कि राजभवन में भी मैंने इसी सिांत पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कैडेटों को सभी प्रकार की सैांतिक व व्यावहारिक जानकारी के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। आपको अपना लक्ष्य काफी ऊंचा रखना चाहिए और सोच भी बेहतर। आप किसी से कमजोर नहीं हैं।
If it helpful to you
please mark as brainlist