Hindi, asked by NeelPatel233, 3 months ago

छात्र कक्षा में ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं वाक्य में रेखांकित शब्द क्रिया विशेषण का कौन सा भेद है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

छात्र कक्षा में ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं वाक्य में रेखांकित शब्द क्रिया विशेषण का कौन सा भेद है​ :

छात्र कक्षा में ध्यान पूर्वक पढ़ते है : रीतिवाचक क्रियाविशेषण

ध्यानपूर्वक : रीतिवाचक क्रिया विशेषण

व्याख्या :

रीतिवाचक क्रिया विशेषण = ऐसे अविकारी शब्द जो हमें क्रिया के होने के तरीके या विधि के बारे में बताते हैं, वे शब्द रीतिवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं।

जैसे

  • कछुआ धीरे-धीरे चलता है।
  • धीरे-धीरे चलो'
  • वह मेरी ओर मुस्कुरा कर देख रही थी।
Similar questions