Hindi, asked by yadavds100, 10 months ago

छात्रों में बढ़ता तनाव निबंध

Answers

Answered by bhatiamona
17

Answer:

                                       छात्रों में बढ़ता तनाव निबंध

छात्रों में बढ़ता तनाव बहुत बड़ी चिंताजनक बात हो गई है | युवाओं में बढ़ता मानसिक तनाव  के कारण कई छात्र मुक्ति पाने के लिए मौत का रास्ता चुन रहे है|

आज कल छात्रों में पढ़ाई में  प्रतियोगिता में देखा जाए बात पर आगे जाने की लालसा रहती है , किसी कारण बच्चा पीछे रह जाए तो छात्रों मानसिक तनाव बढ़ जाता है और गलत काम की और चले जाते है | कई छात्र तो हार का सामना कर नहीं पाते है |  

समाज को तनाव मुक्त बनाने के लिए माता-पिता का यह फर्ज़  बनता है कि बच्चों को उतना ही स्नेह दें जिसमें वह बिगड़ें न। इसके अलावा बच्चों की संगत पर भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। माता-पिता की बच्चों के प्रति उमीदें बढ़ रही है  जो गलत हैं। माता-पिता को भी समझना होगा और उन पर किसी प्रकार का मानसिक दबाव बनाने से बेहतर होगा कि बच्चे को अपना भविष्य स्वयं चुनने दें। इसी प्रकार छात्रों में बढ़ता तनाव में नियन्त्रण पा सकेंगे |

Answered by hansubisht052
0

Answer:

sujsnsdndmdmedjdhdjd

hdhdhehdn

hamndi and

Similar questions