Hindi, asked by manishkrsingh1974, 8 months ago

छात्र में कौन सा कारक है
pls fast​

Answers

Answered by Anonymous
17

Answer:

मैं।

.....................

Answered by ramakrishnaputtagunt
4

Explanation:

कारक के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

(Important Questions of Karak)

→ ‘गंगा हिमालय से प्रारंभ होती है।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) करण कारक

(B) सम्‍प्रदान कारक

(C) अपादान कारक

(D) सम्‍बन्‍ध कारक

→ ‘राम ने श्‍याम को धन दिया।’ वाक्‍य में गौण कर्म है –

(A) राम

(B) श्‍याम

(C) धन

(D) दिया

→ ‘मोहन का घर अच्‍छा है।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) करण कारक

(B) सम्‍प्रदान कारक

(C) अपादान कारक

(D) सम्‍बन्‍ध कारक

→ ‘बहू ससुर से शर्माती है।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) करण कारक

(B) सम्‍प्रदान कारक

(C) अपादान कारक

(D) सम्‍बन्‍ध कारक

→ ‘बच्‍चा साँप को देखकर डर गया।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) करण कारक

(B) सम्‍प्रदान कारक

(C) अपादान कारक

(D) सम्‍बन्‍ध कारक

→ ‘सेठ ने पंडित जी को वस्‍त्र दिये।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) करण कारक

(B) सम्‍प्रदान कारक

(C) अपादान कारक

(D) सम्‍बन्‍ध कारक

→ ‘कार्यालय मेरे घर के सामने है।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) सम्‍प्रदान कारक

(B) अपादान कारक

(C) सम्‍बन्‍ध कारक

(D) अधिकरण कारक

→ ‘इस किताब के अन्‍दर बहुत कुछ है।’ वाक्‍य में अशुद्धि का प्रकार है –

(A) संज्ञा सम्‍बन्‍धी

(B) सर्वनाम सम्‍बन्‍धी

(C) कारक सम्‍बन्‍धी

(D) क्रिया सम्‍बन्‍धी

→ ‘राम का स्‍वभाव मोहन से भिन्‍न है।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) सम्‍प्रदान कारक

(B) अपादान कारक

(C) सम्‍बन्‍ध कारक

(D) अधिकरण कारक

→ ‘राम ने चाकू से सेब काटा।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) करण कारक

(B) अपादान कारक

(C) सम्‍बन्‍ध कारक

(D) अधिकरण कारक

→ सम्‍बन्‍ध कारक के परसर्ग हैं –

(A) में, पर

(B) के लिए

(C) का, के, की

(D) से

→ ‘चूहा बिल से बाहर निकला।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) सम्‍प्रदान कारक

(B) अपादान कारक

(C) सम्‍बन्‍ध कारक

(D) अधिकरण कारक

→ ‘अपने लोग कब आयेंगे।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) सम्‍प्रदान कारक

(B) अपादान कारक

(C) सम्‍बन्‍ध कारक

(D) अधिकरण कारक

→ ‘महिमा विद्यालय गई।’ वाक्‍य में कारक है –

(A) कर्ता कारक

(B) कर्म कारक

(C) करण कारक

(D) सम्‍प्रदान कारक

→ ‘राम कलम से लिखता है’ – इस वाक्‍य में कर्ता के अतिरिक्‍त और कौनसा कारक है?

(A) कर्म

(B) अपादान

(C) करण

(D) संबंध

→ किस वाक्‍य में अपादान कारक है?

(A) बच्‍चे बस से विद्यालय जाते है।

(B) एक अप्रैल को परीक्षा होगी।

(C) गंगा हिमालय से निकलती है।

(D) राम ने दो लाख रुपयों से व्‍यापार शुरू किया।

→ ‘जिसे देखता हूँ, वही स्‍वार्थी निकलता है’, कौन-सा कारक है?

(A) कर्ता

(B) करण

(C) अपादान

(D) संबंध

→ ‘गरीबों के निमित धन इकट्ठा करो’ में कौन-सा कारक है?

(A) करण कारक

(B) अपादान कारक

(C) सम्‍प्रदान कारक

(D) कर्ता कारक

→ ‘राजा सेवक को कम्‍बल देता है’, वाक्‍य में रेखांकित शब्‍द के लिए कारक का सही क्रमांक है –

(A) कर्म कारक

(B) संबंध कारक

(C) सम्‍प्रदान कारक

(D) कर्ता कारक

→ जिस वस्‍तु पर क्रिया के व्‍यापार का फल पड़ता है, उसे सूचित करने वाले संज्ञा रूप को कौन-सा कारक कहा जाता है?

(A) कर्ता कारक

(B) कर्म कारक

(C) अपादान कारक

(D) सम्‍प्रदान कारक

→ ‘वीरों ने देश के हेतु बलिदान दे दिया।’ में कौन-सा कारक है?

(A) कर्ता कारक

(B) करण कारक

(C) सम्‍प्रदान कारक

(D) अपादान कारक

→ अनुपयुक्‍त परसर्ग का प्रयोग हुआ है –

(A) उसकी काम करने की इच्‍छा नहीं है

(B) अध्‍यक्ष को निवेदन करना चाहता हूँ

(C) आठ बजने में दस सैकण्‍ड है

(D) नानक ने अपना सारा धन साधुओं में बाँट दिया

→ ‘उसने चाकू से फल काटे’ में कौन-सा कारक है?

(A) सम्‍प्रदान कारक

(B) संबंध कारक

(C) अपादान कारक

(D) करण कारक

→ अपादान कारक के लिए सही, क्रमांक है –

please mark me as brainliest

Similar questions