छात्राओं के लिए स्कूल में अलग शौचालय की व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखें।
Answers
Answered by
1
Answer:
सोमना रोड,
खैर
दिनांक: 24-9-2021
प्रधानाचार्य
गुरूकुल पब्लिक स्कूल,
खैर
विषय- शौचालय हेतु आवेदन पत्र।
इस पत्र के माध्यम से कल विद्धालय में मध्यांतर के समय घटित एक घटना के बारे में बताना चाहतीं हूं। कल मध्यांतर के समय शौचालय में छात्रों की अतिरिक्त भीड़ के कारण छात्राओं को वहां जाने में संकोच हो रहा था। इसके कारण छात्राओं की तबियत खराब हो गई और उन्हें असम्मानजनक स्थिति से गुजरना पडा़।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप छात्राओं के हित में सोचते हुए एक अतिरिक्त शौचालय बनवाने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी छात्राएं आपका आभर व्यक्त करेंगीं।
आपकी आज्ञा कारिणी शिष्या
अबनित
कक्षा: दसवीं
Explanation:
please mark me brainlist
Similar questions