Hindi, asked by Liyakawaii, 1 year ago

छात्रों द्वारा विद्यालय में सफाई अभियान चलाया जाना हे। सूचनात तयार कीजिय


Liyakawaii: Pleaseee answer somebody
Liyakawaii: Help me

Answers

Answered by mchatterjee
46

Answer:

नोटिस

सेंट्रल स्कूल

३०-०४-२०१९

यह सभी छात्रों को सूचित करना है कि हम 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता माह मना रहे हैं। हमारे माननीय प्रधान मंत्री, श्री मोदी ने इस कदम की शुरुआत की है और हम सभी इस मिशन को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने जा रहे हैं। हम अंततः उस सपने को साकार करने जा रहे हैं जो गांधी जी ने हमें दिखाया था। इस दौरान विभिन्न सह पाठयक्रम गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि छात्रों में जागरूकता फैलाई जा सके। हमने कई विद्यालय सफाई कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं जिसमें सभी छात्र भाग लेंगे। अधिक जानकारी के लिए कृपया अधोहस्ताक्षरी से संपर्क करें।

विद्यालय हेड

स्नेहा

Answered by ferozpurwale
0

Answer:

नोटिस

सेंट्रल स्कूल

३०-०४-२०१९

यह सभी छात्रों को सूचित करना है कि हम 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता माह मना रहे हैं। हमारे माननीय प्रधान मंत्री, श्री मोदी ने इस कदम की शुरुआत की है और हम सभी इस मिशन को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने जा रहे हैं। हम अंततः उस सपने को साकार करने जा रहे हैं जो गांधी जी ने हमें दिखाया था। इस दौरान विभिन्न सह पाठयक्रम गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि छात्रों में जागरूकता फैलाई जा सके। हमने कई विद्यालय सफाई कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं जिसमें सभी छात्र भाग लेंगे। अधिक जानकारी के लिए कृपया अधोहस्ताक्षरी से संपर्क करें।

विद्यालय हेड

स्नेहा

Similar questions