छात्रावास में अच्छा भोजन ना मिलने की जानकारी देते हुए प्राचार्य को एक शिकायत पत्र लिखिए
Answers
छात्रावास में अच्छा भोजन ना मिलने की जानकारी देते हुए प्राचार्य को एक शिकायत पत्र लिखिए
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय : छात्रावास में अच्छा भोजन ना मिलने की जानकारी देते हुए प्राचार्य को एक शिकायत पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं छात्रावास में रहता हूँ |
मैं आपको यह छात्रावास में अच्छा भोजन न मिलने के बारे में सूचित करना चाहता हूँ| हमें छात्रावास में अच्छा भोजन नहीं मिलता है | कई बार तो यह रात खाना ही दे देते है| कई बार बहुत नमक तेज़ डाले देते है | हम यह खाना खाने से बीमार होते है | मेरी आप से प्रार्थना है की आप विषय में कार्यवाही करें और हमें शुद्ध खाना दिया जाए | आप की महान कृपया होगी |
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहित दसवीं (बी)