छात्रावास में अस्वस्थ अपने निराश मित्र को पत्र लिखकर आने वाली परीक्षा की पढ़ाई के लिए मनोबल
बढ़ाएं।
in less word
Answers
परीक्षा भवन
नई दिल्ली 5 मार्च 20XX
प्रिय मित्र सप्रेम नमस्ते !
आशा है , तुम वहाँ स्वस्थ एवं प्रसन्न होगे । तुमने अपने पत्र में छात्रावास के विषय में जानने की जिज्ञासा प्रकट की थी । उसी पत्र के उत्तर में मैं यह पत्र लिख रहा हूँ । मित्र , छात्रावास का जीवन अनुशासनबद्ध एवं आनंदपूर्ण होता है । अनुशासन में भी एक प्रकार का आनंद मिलता है । यहाँ प्रत्येक कार्य का एक निश्चित समय है । प्रात : 5 बजे उठकर दैनिक क्रिया से निवृत्त हो , मैदान में व्यायाम के लिए जाना पड़ता है । उसके पशबजे नहा - धोकर भोजनालय में नाश्ता तथा 7:30 बजे तैयार होकर विद्यालय में अपनी - अपनी कक्षाओं में उपस्थिति देनी होती है । 1:30 बजे अवकाश के समय छात्रावास में वापस आकर दोपहर का भोजन करने के पश्चात सायं 3 बजे तक आराम का समय होता है । 3 से 5 बजे तक अध्ययन और शाम का नाश्ता किया जाता है । 7 बजे तक हम सभी विद्यार्थियों के मनोरंजन का समय होता है ।
इस समय हम अपनी पसंद के खेलों का आनंद उठा सकते हैं । खेल के पश्चात सभी एक विशेष सभागार में उपस्थित होते हैं । जहाँ छात्रावास के संरक्षक ( वार्डन ) द्वारा दिनभर की जानकारी ली जाती है और अगले दिन का कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है । रात 8:30 बजे रात्रिभोजन का आनंद उठाया जाता है । हम कुछ देर अपनी मनपसंद पुस्तकों का आनंद उठाते हैं । रात्रि 10 बजे तक सभी कक्षों की बिजली बंद हो जाती है । महीने में एक दिन हम लोग बाहर घूमने भी जाते हैं । वर्ष में दो बार सभी कक्षा के छात्र - छात्राओं द्वारा रँगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते हैं । विस्तार से फिर कभी मिलने पर क्योंकि अब सोने का समय हो गया है । संरक्षक महोदय आते होंगे ।
तुम्हारा स्नेही
क.ख.ग
Answer:
hope this will help u. Mark as brainliest plz