छात्रावास मे जगह हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
Answers
Answered by
5
Answer:
छात्रवास में जगह हेतु प्रधानाचार्य
को पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
डीएवी पब्लिक स्कूल
द्वारा : वर्ग शिक्षक
विषय : छात्रावास में जगह हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के नवी कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मुझे छात्रावास में जगह से चाहिए । इसलिए मैं यह पत्र आपको लिख रहा हूं कि मुझे छात्रावास में कृपया करके जगह दे । मैंने छात्रावास का भ्रमण किया है । उसमें एक कमरा खाली है ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि छात्रावास में मुझे कमरा देने का कोशिश करें ।
आपका विश्वासी छात्र
नेतन
वर्ग : ०९
क्रमांक : ०१
खंड : ( अ )
#AnswerWithQuality
#BAL
Similar questions