Hindi, asked by manshayadav9587, 1 year ago

छात्रावास में माता पिता को पत्र

Answers

Answered by pragati9562
161

Answer:

आर. के. कॉलेज छात्रावास, बनारस

5 नवम्बर 2017

पूज्य पिताजी

सादर प्रणाम

विषय : छात्रावास से पिताजी को पत्र।

Chatravas se Pitaji ko Patra

मैं यहां कुशलपूर्वक हूँ और आनंद से हूँ। हमारे छात्रावास में पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा वातावरण है। यहां के सभी विद्यार्थी और शिक्षक बहुत अच्छे और सहयोग देने वाले हैं। मैंने अपने स्वभाव से मिलते स्वभाव वाले कई मित्र बना लिए हैं जो बहुत परिश्रमी और अध्ययन शील हैं। मुझे यहां सहज स्नेह प्राप्त है, यहां शैक्षणिक गतिविधियों के कारण बहुत व्यस्तता रहती है जिनमें भाग लेना मुझे बहुत पसंद है। गणित प्रतियोगिता और हिंदी निबंध प्रतियोगिता में मैंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यहाँ हर छात्र एक-दुसरे से आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है इसलिए मुझे भी आगे बने रहने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की वार्षिक परीक्षा में भी प्रथम आकर आपको गौरवान्वित करने का पूरा प्रयत्न करूँगा। आप सबकी बहुत याद आती है, माँ को मेरा प्रणाम कहियेगा और छोटी बहन को मेरा स्नेह दीजियेगा।

आपका प्रिय पुत्र

राहुल गांधी

Answered by 68998
25

Answer:

दिनांक

तुम्हारा पता डाल देना

आदरणीय पिताजी

मैं यहां पर कुशल मंगल हूं यहां के छात्रावास

की अनुभूति करना मुश्किल है यहां पर बहुत अधिक से अध्यापक रहते हैं यहां के छात्र भी बहुत नियम और कानून से चलते हैं यहां के कमरे भी बहुत साफ-सुथरे रहते हैं और सभी शिक्षक बहुत सुंदर पढ़ाते हैं आजकल तो डिजिटल कंप्यूटर भी आ गए हैं इन सब कॉलेजों में तो बहुत सारी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं रात्रि में हम सबको कुछ टीचर पढ़ाने भी आते हैं मैं यहां पर कुशल हूं

उम्मीद होगी आप और माताजी भी बहुत कुशल होंगे आपका प्रिय पुत्र

नमस्ते

अपना नाम लिख देना

Similar questions